शामली(प्रबुद्धनगर): उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा ने शिक्षक भर्ती लटकने व एनसीटीई से समय
सीमा की स्थिति स्पष्ट न होने पर रोष जताया। शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू न
होने पर कोर्ट जाने का निर्णय लिया गया।
रविवार
को टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक सभा हनुमान धाम पर हुई। बैठक में शिक्षक
भर्ती के कोर्ट में लटकने व एनसीटीई से समय सीमा की स्थिति को साफ न करने
आदि समस्याओं पर विचार किया गया। सभा में संगठन को मजबूत करने का संकल्प
लिया गया।
भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी
दी गई। मोर्चा की अगली बैठक 12 फरवरी को नरेंद्र सिंह मार्केट में होगी।
सभा में कई जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। कपिल, नीटू, सलीम अहमद, अमित,
रूचिन, पृथ्वी सिंह, सौहव, राजपाल सिंह, मनोज आदि उपस्थित रहे। बैठक की
अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा व संचालक शिवकुमार ने किया।
No comments:
Post a Comment