05 February 2012

Latest UPTET News : सहारनपुर : टीईटी अभ्यर्थियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी


बड़गांव (सहारनपुर) : एनसीटीई द्वारा बेसिक शिक्षा सचिव का अनुमति पत्र खारिज करने के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में मायूसी है। क्षुब्ध अभ्यार्थियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार और आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
शनिवार को आदर्श इंटर कालेज बड़गांव के प्रांगण में हुई बैठक में पात्र अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने तो पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके परिणाम में त्रुटि बोर्ड की है। ऐसे में सरकार की कमियों का खामियाजा वे क्यों भुगते? उन्होंने कहा कि टीईटी के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को ठगा और छला गया है।
उन्होंने पूछा कि जो धन फार्म भरने में खर्च हुआ है, उसका हिसाब कौन देगा। इस दौरान सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि टीईटी के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए, अन्यथा वे आंदोलन को बाध्य होगें और आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। इस अवसर पर महक सिंह, प्रवीण कुमार, कुलदीप सिंह, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, कुमारी रजनी, सरिता देवी आदि मौजूद थीं।

No comments:

ShareThis