गाजीपुर : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक गुरुवार को सिटी रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर पर हुई। इस में सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कुशी नगर की चुनावी सभा में दिए गए बयान कि, सपा की सरकार बनी तो टीईटी निरस्त कर देंगे की घोर निंदा की गई। बैठक में आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि आगामी चुनाव में सपा को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। वक्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव एनसीटीई जो कि केंद्रीय संस्था है के दिशा निर्देशों को दरकिनार कर कैसे प्राथमिक शिक्षको की भर्ती करेंगे। उन्होंने प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे हजारों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से एकजुट होकर इसका विरोध करने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति राजनीतिक लाभ लेने के लिए शिक्षित बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश न करें। इस मौके पर सत्यप्रकाश यादव, शशिकांत यादव, उमेश यादव, प्रफुल राय, सत्येंद्र श्रीवास्तव, राकेश रंजन, राहुल कश्यप, विनय सिंह, अमित श्रीवास्तव, बृजेश, रानी यादव, पूनम राय, अर्चना राय, उर्मिला सिंह यादव आदि लोग उपस्थित थे।
प्रमासपा की सभा : गाजीपुर। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की जनसभा तीन फरवरी को रामलोचन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरी कलां गोला में 12 बजे से होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. प्रेमचंद बिंद होंगे। यह जानकारी दुर्विजय बिंद ने दी है।
No comments:
Post a Comment