इंदौर. सीबीएसई
(सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अब
टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) भी पास करना होगा। अभी तक बीएड होना
जरूरी था। कक्षा पहली से आठवीं तक में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए यह नियम अनिवार्य रहेगा। यह निर्णय पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने लिया है। सीबीएसई स्कूलों को इसका पत्र भी आ गया है।
साल में दो बार होगी- सीबीएसई साल में दो बार टीईटी आयोजित करेगा। इसमें पास होने पर सीबीएसई स्कूल में नौकरी मिल सकेगी। यह नियम 1 अप्रैल 2012 से लागू हो जाएगा। यह पुराने शिक्षकों पर लागू नहीं होगा। टेस्ट के लिए सीबीएसई ने विशेष कोर्स तैयार किया है। इसके फॉर्म ऑनलाइन (सीटीईटी पर) भरे जाएंगे। परीक्षा संबंधी सभी जानकारी भी उस पर मिलेगी।
नए नियम से गुणवत्ता सुधरेगी- सहोदय ग्रुप के सदस्य संजय मिश्रा कहते हैं अब स्कूल नए नियमों के तहत शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे।
पत्र मिल गया है। यह शिक्षा की गुणवत्ता के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है। सभी स्कूल पालन करेंगे।
- एस.के. जोशी, नोडल ऑफिसर
साल में दो बार होगी- सीबीएसई साल में दो बार टीईटी आयोजित करेगा। इसमें पास होने पर सीबीएसई स्कूल में नौकरी मिल सकेगी। यह नियम 1 अप्रैल 2012 से लागू हो जाएगा। यह पुराने शिक्षकों पर लागू नहीं होगा। टेस्ट के लिए सीबीएसई ने विशेष कोर्स तैयार किया है। इसके फॉर्म ऑनलाइन (सीटीईटी पर) भरे जाएंगे। परीक्षा संबंधी सभी जानकारी भी उस पर मिलेगी।
नए नियम से गुणवत्ता सुधरेगी- सहोदय ग्रुप के सदस्य संजय मिश्रा कहते हैं अब स्कूल नए नियमों के तहत शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे।
पत्र मिल गया है। यह शिक्षा की गुणवत्ता के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है। सभी स्कूल पालन करेंगे।
- एस.के. जोशी, नोडल ऑफिसर
No comments:
Post a Comment