20 March 2012

Latest News : नई दिल्ली : शौचालय न होने पर ससुराल छोड़ने वाली अनीता सम्मानित

नई दिल्ली : घर में शौचालय की सुविधा न होने पर शादी के कुछ ही दिनों के भीतर अपना ससुराल छोड़ चुकी मध्य प्रदेश की अनीता बाई नर्रे को पांच लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अनीता को उसके साहसी फैसले के लिए पुरस्कृत किया गया है। उसके विरोध करने के बाद ग्रामीणों ने शौचालय की कमी के मुद्दे को जोर शोर से उठाया।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने जनजाति बहुल बैतूल जिले के चिचौली गांव की अनीता को पांच लाख रुपये का सुलभ स्च्च्छता पुरस्कार प्रदान किया। एक समाजसेवी संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उसे यह पुरस्कार दिया गया। क्रांतिकारी और साहसिक कदम के लिए अनीता की तारीफ करते हुए रमेश ने कहा कि वह हर एक महिला के लिए प्रेरणा स्रोत होंगी। केंद्रीय मंत्री ने साल 2022 तक खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए एक सामाजिक आंदोलन का आह्वान किया। रमेश ने कहा कि भारत के ढाई लाख गांवों में 25,000 ऐसे हैं जहां खुले में शौच करने की प्रवृत्ति पर पूरी तरह रोक लगाई जा चुकी है। इनमें से 9,000 सिर्फ महाराष्ट्र में हैं।

No comments:

ShareThis