15 March 2012

Latest UPTET News : भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने को सौंपा ज्ञापन

संघर्ष मोर्चा ने उप जिलाधिकारी से की भेंट

महरौनी (ललितपुर)। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग जोर पकड़ रही है। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की है।
स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल में बैठक के दौरान अध्यक्षता कर रहे संदीप नायक ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इसके अतिरिक्त निरंतर सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षकों के कारण परिषदीय विद्यालयों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है,
नतीजतन अनेक विद्यालय बंद हो गए हैं या बंद होने की कगार पर हैं।
उन्होंने मौजूदा समय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तुरंत पूर्ण करने की आवश्यकता जताई। भारत भूषण ने आरोप लगाया कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। शिक्षण व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाने के कारण अनेक छात्र- छात्राएं बीच में ही पढ़ाई छोड़ रहे हैं अथवा पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं। मनीष जैन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की धांधली में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस बात का जोर दिया कि इस दौरान किसी कार्रवाई से निर्दोष अभ्यर्थियों का अहित न हो जाए, अन्यथा अभ्यर्थियों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। उन्होंने मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी महरौनी को सौंपा। इस दौरान दयाशंकर दीक्षित, रिषी मलैया, देवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र, रमेशानंद प्रजापति, राजीव शुक्ला, विजय शुक्ला, प्रदीप दुबे, सुरेंद्र दुबे, राघवेंद्र सिंह, विनय रावत, जनक सिंह, कुलदीप मिश्रा, रितुराज शुक्ला, बसीम खां, अमित निरंजन, उमर खां, संजय गुप्ता, संजीव तिवारी, सुदीप खरे, निशांत पुरी, सुधीर श्रीवास्तव, अवलोक व्यास, चन्द्रभूषण, कृष्ण कांत भोंड़ेले, कृष्णकांत नामदेव, हेमंत भोंड़ेले, हृदेश नामदेव, रूबी जैन, अंजली चौबे, आरती जैन, दीपा तिवारी, अंजली चौबे, पूर्वी ताम्रकार, नीलम नामदेव, मीना जैन, आलोक व्यास आदि उपस्थित रहे।

No comments:

ShareThis