अलीगढ़। बीटीसी उत्तीर्ण कर चुके जिले के 16 उर्दू आवेदक अब नौकरी के लिए
भटक रहे हैं। उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। इसको लेकर उत्तर
प्रदेश उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में सभी आवेदकों ने बीएसए को
ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुलजार अहमद ने बताया कि जिले के 16 आवेदकों ने 2006 में डायट पर ट्रेनिंग शुरू की। 23 दिसंबर 2011 को को उनका रिजल्ट भी आ गया। अब इन आवेदकों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। आवेदकों का आरोप है कि बीएसए टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद ही नियुक्त की बात कह रहे हैं। इसको लेकर एसोसिएशन के नेतृत्व में सभी आवेदक बीएसए से मिले। उनका कहना था कि टीईटी के शासनादेश में उर्दू आवेदकों के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने का कोई जिक्र नहीं है।
No comments:
Post a Comment