14 March 2012

Latest UPTET News : ललितपुर : टीईटी परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन

सिलावन (ललितपुर)। टीईटी संघर्ष मोर्चा महरौनी इकाई ने परीक्षा रद्द न करने व शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने को लेकर जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन किया। बाद में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

बैठक में संयोजक आलोक व्यास ने कहा कि लंबे समय से बेरोजगार शिक्षक बनने का सपना संजोए हैं। टीईटी के जरिए सपना साकार हो रहा था कि परीक्षा घोटाले में फंस गई।
इसके चलते सफल परीक्षार्थियों के चेहरे मुरझा गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा निरस्त होने से सफल परीक्षार्थियों का भविष्य खराब होगा। इसके पहले परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

No comments:

ShareThis