16 March 2012

Latest UPTET News : महोबा : टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगारों ने निकाला जुलूस

महोबा। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगारों  ने नियुक्तियां न होने के विरोध में गुरुवार को आल्हा चौक चौराहे पर प्रदर्शन किया। जुलूस निकालकर विरोध जताया।
जुलूस अंबेडकर पार्क से टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अखिलेश साहू और उपाध्यक्ष मुबीन खान के नेतृत्व में जुलूस निकाला जो रोडवेज तिराहा, पीपीएन चौराहा, कचेहरी चौराहा मुख्य मार्गों से होता हुआ पुन: अंबेडकर पार्क पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अखिलेश साहू ने कहा कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है। जिससे शिक्षित बेरोजगारों के सामने आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। मोहम्मद सलीम अख्तर ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगारों की शीघ्र नियुक्ति की जाए।जिससे उन्हें बेरोजगारी से न जूझना पड़े। उन्हाने कहा कि सरकार की ढुलमुल नीति के चलते परीक्षा पास करने के बाद भी शिक्षित बेरोजगार नौकरी के लिए भटक रहे हैं। इस मौके पर राजेश सोनी, दीपक कौशल, सुरेंद्र भारद्वाज, शंकरलाल, रहमत खान, वासुदेव शुक्ला, ऊषा, सुनीता, अभिलाषा सहित तमाम वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए

No comments:

ShareThis