23 March 2012

Latest UPTET News : बदायूं : लखनऊ में टीईटी शिक्षकों पर लाठीचार्ज पर आक्रोश

शिक्षकों ने बैठक कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो रिपोर्ट
बदायूं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)रिजल्ट निरस्त न करने और शिक्षक पद पर शीघ्र भर्ती शरू करने की मांग को लेकर लखनऊ में मौन जुलूस निकाल रहे अभ्यर्थियों न पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और पानी की बौछार करने पर जिले के टीईटी अभ्यर्थियों में उबाल आ गया।

उन्होंने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बैठक कर कहा कि उनके साथी तो नौकरी मांगने गए थे, लेकिन लाठीचार्ज किया गया। इसकी आशा नहीं थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बनने से हमारी नौकरी की संभावना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटाई जाए और शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। अन्यथा अभ्यर्थी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। रेल रोको आंदोलन होगा। धरना-प्रदर्शन होंगे। पदाधिकारियों ने सभी टीईटी पास अभ्यर्थियों से 25 मार्च को मालवीय आवास पर होने वाली बैठक में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी रणनीति तय की जाएगी ताकि अभ्यर्थियों के रास्ते साफ हो सकें। हमारा हम लेकर रहेंगे।  इस मौके पर प्रतिपाल सिंह, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार,अमर सिंह, गौरव कुमार, मोहित मिश्रा, नेहा, सुनीता राठौर, शिखा अरोरा, सुगम माहेश्वरी, शकीना खान, रुचि रानी, हेमवती, नेहा सक्सेना, पूनम लता, अमित मिश्रा, प्रदीप सिंह, सोमेश, प्रीति, पान सिंह, प्रियंका माहेश्वरी आदि

No comments:

ShareThis