03 April 2012

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : रात 3 बजे खत्म हुआ खादी मंत्री के घर चल रहा धरना

थर्ड ग्रेड से पहले टेट कराने की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ था धरना, खादी मंत्री नागर ने दिया आश्वासन

जयपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) जल्दी कराने की मांग को लेकर आरटेट संघर्ष समिति की ओर से रविवार को खादी मंत्री बाबूलाल नागर के घर पर शुरू हुआ धरना देर रात खत्म हो गया। नागर ने अभ्यर्थियों को यह मामला सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

समिति के प्रदेश महासचिव रघुनाथ रोज का कहना है कि राज्य में लाखों बीएड व बीएसटीसी डिग्रीधारी है। जिन्होंने टेट की योग्यता नहीं ले रखी। अगर थर्ड ग्रेड से पहले टेट हो जाए तो इनको भी थर्ड ग्रेड भर्ती में हिस्सा लेने का मौका मिल जाएगा।

लेकिन सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही। अब मंत्री ने उनकी बात सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इसको देखते हुए रात 3 बजे धरना खत्म कर दिया। रोज ने बताया कि इस संबंध में शिक्षामंत्री को भी ज्ञापन दिया है।

No comments:

ShareThis