ई मित्रों पर लगी टोकन कटाने वालों की भीड़,
पंचायती राज की वेबसाइट हेंग,
अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग
पंचायती राज की वेबसाइट हेंग,
अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग
जयपुर।थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल के नजदीक आते ही ई मित्रों पर भीड़ लग गई है। उधर पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट हैंग होने से अभ्यर्थियों के न तो टोकन कट पा रहे हैं और न ह वे फॉर्म भर पा रहे हैं। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं।
अब अभ्यर्थियों ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानिया का कहना है कि पिछले कई दिनों से ई मित्रों पर टोकन नहीं कट पा रहे हैं। अब अंतिम तिथि नजदीक आते ही ई मित्रों पर एक साथ भीड़ पड़ रही है। उधर पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट भी हैंग है। इसलिए अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। कलवानिया ने अब अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल करने की मांग की है। ताकि सभी अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का मौका मिल सके।
No comments:
Post a Comment