13 June 2012

Latest RPSC News : आरएएस-प्री :एक से अधिक आवेदन वालों की परीक्षा एक ही केंद्र पर

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को ली जाने वाली आरएएस प्री परीक्षा के लिए एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों की एक ही सेंटर पर परीक्षा ली जाएगी। आयोग ने यह कवायद परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी तथा नकल पर प्रभावी रोकथाम के लिए की है। 

आरएएस प्री के लिए प्रदेश के अनेक अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन पत्र भरे हैं। आयोग ऐसे आवेदनों को निरस्त नहीं कर सकता। आयोग सूत्रों का कहना है कि संभव है कुछ अभ्यर्थियों ने फार्म रिजेक्ट न हो, इसके लिए एक से अधिक आवेदन पत्र भरे हों। 

कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हो सकते हैं, जिन्होंने परीक्षा केंद्र निकट का आ जाए, इसके लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भरे हों। इन सारी संभावनाओं को देखते हुए आयोग ने इस बार ऐसे आवेदन पत्रों को अलग कराया, जिनके नाम की स्पेलिंग में एकाध लेटर का अंतर है। मसलन जिसका नाम फूलसिंह है। उसने आवेदन पत्र में नाम की स्पेलिंग एफ से शुरू की है या पी एच से भी नाम की स्पेलिंग लिखी हो। पिता जी के नाम में भी इसी प्रकार के अंतर हों या पते एक जैसे मैच कर रहे हों। ऐसे सभी आवेदनों की आयोग ने छंटनी करा ली है। 

ऐसे सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोग एक ही जगह लेगा। इसके पीछे आयोग की मंशा यही है कि मूल अभ्यर्थी के स्थान पर कोई फर्जी अभ्यर्थी तो परीक्षा में नहीं बैठा है। आयोग ने सभी वीक्षकों और केंद्राधीक्षकों को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

'आरएएस प्री में इस बार आयोग ने नई पहल की है। इस परीक्षा में अनेक अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन पत्र भरे हैं। इन सभी की पहचान कर एक ही सेंटर पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में मूल परीक्षार्थी के स्थान पर कोई फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे रहा है इसका पता लगाया जा सकेगा।'

डॉ. के के पाठक, सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग


सभी जिलों में कंट्रोल रूम शुरू 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा गुरुवार को ली जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आयोग समेत प्रदेश के सभी जिलों में कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिए गए हैं। 

आयोग सचिव डॉ. के के पाठक के मुताबिक आयोग में भी कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। सभी जिला मुख्यालयों पर भी नियंत्रण कक्ष शुरू कर दिए गए हैं। बुधवार तक कंट्रोल रूम सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेंगे। 14 जून परीक्षा वाले दिन कंट्रोल रूम सुबह 7.30 बजे से शुरू हो कर परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेंगे। गुरुवार को पहला सत्र सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगा। सामान्य ज्ञान का पेपर इस सत्र में होगा। दूसरा पेपर दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगा। इसमें वैकल्पिक विषय से संबंधित पेपर होगा। 

जयपुर जिले में सर्वाधिक केंद्र व परीक्षार्थी, जैसलमेर में सबसे कम 

आयोग द्वारा ली जाने वाली आरएएस प्री परीक्षा में 3 लाख 87 हजार 887 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इसे देखते हुए आयोग ने अजमेर समेत प्रदेश में 1133 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सबसे कम परीक्षा केंद्र जैसलमेर में मात्र 5 हैं। जबकि जयपुर में सर्वाधिक 310 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 


किस जिले में कितने केंद्र, कितने परीक्षार्थी 


जिला परीक्षा केंद परीक्षार्थी


अजमेर 57 18700 

अलवर 78 25100

बांसवाड़ा 19 7100

बारां 8 3250

बाड़मेर 14 4500

भरतपुर 58 16450

भीलवाड़ा 10 5300

बीकानेर 41 10950

बूंदी 13 3900

चित्तौड़गढ 12 3500

चूरू 19 6200

दौसा 23 12550

धौलपुर 14 4550

डूंगरपुर 19 5550

हनुमानगढ 23 8300

जयपुर 310 115700

जैसलमेर 5 1650

जालौर 17 4250

झालावाड 12 3600

झुंझुनूं 48 15200

जोधपुर 52 19700

करौली 19 5950

कोटा 51 15850

नागौर 16 5850

पाली 14 5400

प्रतापगढ 6 1850

राजसमंद 8 2200

सवाईमाधोपुर 16 5250

सीकर 55 17350

सिरोही 17 3650

श्रीगंगानगर 19 10300

टोंक 18 5400

उदयपुर 42 13750

No comments:

ShareThis