08 June 2012

Latest RTET 2012 News : अजमेर : राजस्थान में टेट परीक्षा नौ सितंबर 2012 को

राजस्थान में टेट परीक्षा नौ सितंबर को 
RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test ) 2012 

Online Application Starts from - 14 June 2012
Last Date to Apply - 09 July 2012
RTET 2012 Exam Date : 09 -09-2012
Rajasthan Madhymik Shiksha Board Ajmer is Nodal Agency to Conduct this Exam

अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट 2012 नौ सितंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को बताया कि दो पारियों में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए आन लाइन आवेदन 14 जून से किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई है।

उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांचवी तक की प्रथम स्तर की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 12.30 बजे तक तथा कक्षा छह से आठवीं तक की परीक्षा अपराह्न दो बजे से साढे तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित परीक्षा के तहत पहली बार परीक्षार्थियों को परीक्षा की मूल कापी, मूल प्रति और ओएमआर शीट की दो प्रतियां मिलेंगी जिनमें से एक को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा में सैनिको के लिए दस प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है। डा. गर्ग ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए शुल्क में वृद्वि नहीं की गई है और इसके तहत परीक्षार्थी अपनी फीस चार बैंकों में चालान से जमा करा सकेंगे |

जयपुर. राज्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 9 सितंबर रविवार को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दूसरी बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जून से किए जा सकेंगे।


बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई तय की गई है। इस दिन दोपहर दो बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। परीक्षा शुल्क बैंक चालान के माध्यम से 14 जून से 9 जुलाई तक शाम पांच बजे तक जमा कराया जा सकेगा।

डॉ. गर्ग ने बताया कि टेट प्रथम स्तर और द्वितीय स्तर की परीक्षा एक ही दिन होगी। सवेरे 11 से 12.30 बजे तक पहले स्तर की जबकि दोपहर बाद 2 से 3.30 बजे तक द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। परीक्षा का पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

No comments:

ShareThis