28 June 2012

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल के परिणाम जारी

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) के परिणाम मंगलवार देर रात तक जिलेवार जारी होते रहे। सबसे पहले झुंझुनूं जिले का परिणाम घोषित हुआ। यहां स्पेशल शिक्षकों के 14 पदों के लिए महज 22 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 
 
पंचायत समितियां 19 जुलाई तक नियुक्ति पत्र जारी कर देंगी। अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तक संबंधित प्राथमिक विद्यालयों में ज्वाइनिंग देनी होगी। इससे पहले 3 और 4 जुलाई को संबंधित जिला परिषदों में शैक्षणिक और पात्रता परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा। जिला परिषदों द्वारा पदों की संख्या के मुकाबले दुगुनी संख्या में मेरिट बनाकर कटऑफ जारी की जा रही है।
 

जयपुर में यह रहे कट ऑफ मार्क्‍स
 
जयपुर जिला परिषद द्वारा प्रथम लेवल में कुल 125 पदों की तुलना में 260 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। इसमें सामान्य वर्ग के कट ऑफ मार्क्‍स 122.67, अन्य पिछड़ा वर्ग में 115.93, विशेष पिछड़ा वर्ग में 121.20, अजा में 111.53, अजजा में 101.07, निशक्त जन में 115.73 प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज की जांच के लिए बुलाया है। महिला वर्ग में सामान्य विधवा के 57.20, परित्यक्ता के 99.67 प्राप्तांक वाली अभ्यर्थी को दस्तावेज के साथ बुलाया गया है।

No comments:

ShareThis