उदयपुर। थर्ड ग्रेड प्रथम लेवल भर्ती प्रक्रिया के तहत बुधवार को 142 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई।
वहीं गुरुवार से अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार करने के लिए रोल नंबर और इसके बाद श्रेणीवार सूचियां तैयार करने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिला परिषद के सीईओ अबरार अहमद ने बताया कि कट ऑफ सूची के अनुसार कुल 994 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था।
इसमें से मंगलवार को 788 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई थी। बुधवार को दूसरे दिन 142 अभ्यर्थियों ने जिला परिषद पहुंचकर दस्तावेजों की जांच करवाई। इस तरह दो दिन में कुल 930 अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच लिए गए हैं।
शेष 64 अभ्यर्थियों को 13 जुलाई तक का अवसर दिया गया है। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों को स्पीड पोस्ट से सूचना भी भेजी गई है। स्क्रूटनिंग के बाद तैयार अंतिम मेरिट 16 जुलाई को स्थापना समिति की बैठक में रखी जाएगी। इस समिति में जिला प्रमुख मधु मेहता, सीईओ अबरार अहमद व कलेक्टर की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि सदस्य है।
दो कमेटियों का गठन
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि पंचायत प्रसार अधिकारी गहरी लाल पालीवाल की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति 13 जुलाई तक शेष रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करेगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा की अध्यक्षता में गठित समिति प्राप्त हुए आवेदन मय दस्तावेजों की स्क्रूटनिंग करेगी। यह समिति रोल नंबर वाइज और श्रेणीवार अलग-अलग सूचियां तैयार करेगी।
वहीं गुरुवार से अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार करने के लिए रोल नंबर और इसके बाद श्रेणीवार सूचियां तैयार करने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिला परिषद के सीईओ अबरार अहमद ने बताया कि कट ऑफ सूची के अनुसार कुल 994 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था।
इसमें से मंगलवार को 788 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई थी। बुधवार को दूसरे दिन 142 अभ्यर्थियों ने जिला परिषद पहुंचकर दस्तावेजों की जांच करवाई। इस तरह दो दिन में कुल 930 अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच लिए गए हैं।
शेष 64 अभ्यर्थियों को 13 जुलाई तक का अवसर दिया गया है। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों को स्पीड पोस्ट से सूचना भी भेजी गई है। स्क्रूटनिंग के बाद तैयार अंतिम मेरिट 16 जुलाई को स्थापना समिति की बैठक में रखी जाएगी। इस समिति में जिला प्रमुख मधु मेहता, सीईओ अबरार अहमद व कलेक्टर की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि सदस्य है।
दो कमेटियों का गठन
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि पंचायत प्रसार अधिकारी गहरी लाल पालीवाल की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति 13 जुलाई तक शेष रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करेगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा की अध्यक्षता में गठित समिति प्राप्त हुए आवेदन मय दस्तावेजों की स्क्रूटनिंग करेगी। यह समिति रोल नंबर वाइज और श्रेणीवार अलग-अलग सूचियां तैयार करेगी।
1 comment:
For Kids peltor junior earmuff black home improvement Girl Games Puzzle Games Hair Games Cooking Games Bratz Games Cooking Games Parking Games Car Games. fun truck game is to jump a monster truck through an assortment of crazy Monster Jam Trucks found in the Monster. to the arsenal
Post a Comment