30 August 2012

Latest THIRD GRADE News : ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती: निर्धारित तिथि को न आने वाले चयन प्रक्रिया से बाहर होंगे

जोधपुर.तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी यदि इस बार निर्धारित तिथि को अपने मूल दस्तावेजों की जांच कराने नहीं पहुंचे तो उन्हें न तो नोटिस मिलेगा, न ही दूसरा मौका। ऐसे अभ्यर्थी अपने आप ही चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। 

पंचायतराज विभाग ने सभी जिला परिषदों के सीईओ को निर्देश दिए हैं। जिस दिन जिस विषय के अभ्यर्थी के मूल दस्तावेजों की जांच निर्धारित है, यह कार्य उसी दिन अनिवार्य रूप से किया जाए। उल्लेखनीय है कि विभाग ने पूर्व में प्रथम लेवल के ऐसे अभ्यर्थियों को, जो निर्धारित तिथि के दिन मूल दस्तावेज की जांच के लिए नहीं आए थे, नोटिस भेजकर सात दिन में उपस्थित होने का मौका दिया था। 


जिला परिषद के एसीईओ सुरेश नवल के अनुसार पंचायतराज विभाग की ओर से निर्धारित तिथि 3 सितंबर को विज्ञान, गणित, हिंदी, उर्दू, सिंधी व विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज की जांच के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है। इसी प्रकार 4 सितंबर को सामान्य विज्ञान, संस्कृत व अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज की जांच करवानी होगी।

4 comments:

Anonymous said...

mera acd me 217 h aur tet me 104 h mera genral female art se h.mai bhot preshan hu.

Unknown said...

SC/ST 50% PASS MARKS KE SILSILE M SHASHI KANT GURUP HUM OR HAMARA GURUP BHI APKE SHATH JUDANA CHAHATE H PLEASE CONTECT NO. DO FROM... R.P.Singh 09878947213

Unknown said...

sc/st 50% pass ke ordar ko age badhane ke liye shashi kant gurup hame co. no. dijiye please, or 50% wale sathiyo sabhi ek jut hokar age badho hum 3 sep. ko ane wale ordar ka intjar kar rahe h waki sabhi sathi ek jut hokar dawal biranch m writ dalenge,...R.P.Singh..09878947213

K.G YADAV said...

Hi

ShareThis