ये समाचार साझा किया है : दीपक द्विवेदी जी एवं वी के यादव जी गाजीपुर ने
इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सहायक अध्यापक पद पर चयन एवं नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई जारी रहेगी। सोमवार को इस मामले पर याचियों की ओर से बहस की गई। यादव कपिलदेव सहित अन्य दर्जनों अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन सुनवाई कर रहे हैं। सुनवाई के लिए अगली तिथि 3 सितंबर नियत की गई है।
याचियो की ओर से कहा गया कि बीटीसी अभ्यर्थी पहले ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए अब इनको अलग से प्रशिक्षण देने की आवश्यकता नहीं है। यह भी कहा गया कि बीटीसी अलग श्रेणी है इसलिए उसका चयन पहले किया जाना चाहिए। इनके चयन के बाद शेष सीटों पर अन्य डिग्री धारक अभ्यर्थियों का चयन होना चाहिए। याचियों का कहना था कि सरकार पूर्व में विज्ञापित पदों को पूरी तरह से निरस्त करके नया विज्ञापन जारी करने जा रही है। याचिका पर प्रदेश सरकार का पक्ष अगली तिथि पर सुना जाएगा। सरकार को बीटीसी के अलग अभ्यर्थियों के चयन और नियुक्ति का आधार अभी तय करना है।
No comments:
Post a Comment