शिक्षकों का समायोजन 31 तक
लखनऊ। राज्य सरकार ने जिले में ही बेसिक शिक्षकों के समायोजन और स्थानांतरण करने की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। इस संबंध में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा हरेंद्र वीर सिंह ने शासनादेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके आधार पर जिले में ही शिक्षकों का स्थानांतरण और समायोजन कर सकेंगे।
आदेश में कहा गया है कि बरेली में कर्फ्यू लगने और अन्य जिलों में यह काम पूरा न हो पाने से कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था, इसके आधार पर यह निर्णय किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि बरेली में कर्फ्यू लगने और अन्य जिलों में यह काम पूरा न हो पाने से कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था, इसके आधार पर यह निर्णय किया गया है।
1 comment:
फर्जी प्राइमरी टीचर की भरमार है गाजीपुर, मऊ जिलो मे सभी बङे आराम से अधिकारियो और बाबूओ से मिलकर अपना varification करा रहे है।एक गैग सक्रिय है जो बङे आराम से फर्जी नियुक्ति करा रहा है।
कब होगा इन फर्जी प्राइमरी टीचरो का रिटायरमेन्ट। ना कोई डिग्री ना कोई सर्टीफिकेट फिर भी फर्जी प्राइमरी टीचर।
लेकिन हो रहा समायोजन व स्थानान्तरण की बात।
Post a Comment