16 August 2012

Latest UTTAR PRADESH News : लखनऊ : बेरोजगारों ने भत्ते से मुंह मोड़ा तो थोड़ा और झुकी अखिलेश सरकार

लखनऊ . यूपी के बेरोजगारों ने भत्ते से मोड़ा तो सीएम अखिलेश यादव सरकार थोड़ा और झुक गई है। राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थियों से काम लेने और शर्तो में और छूट दी है। उन्हांने बताया कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह से बेरोजगारी भत्ता बांटा जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि घोषणा पत्र में 35 वर्ष से अधिक आयु वालों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी। 

इसके बावजूद राज्य सरकार ने 25 वर्ष से अधिक आयु वालों को बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की पिछली सरकार ने इण्टर पास बेरोजगारों को भत्ता दिया था।
इस बार 10वीं पास बेरोजगारों को भत्ता देने की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में 32 लाख पंजीकृत बेराजगारों में से नौ लाख को भत्ता दिया जाना है। अभी तक लगभग 1.15 हजार ने आवेदन किया है। जिसमें से करीब 40 हजार के लिए भत्ता स्वीकृत किया गया है।

प्रदेश सरकार ने भत्ता देने के लिए तमाम शर्ते थोपी तो बेरोजगारों ने इस लोकलुभावन योजना से मुंह मोड़ लिया। सरकार की तमाम कोशिशें बेराजागारों को भत्ता लेने के लिए प्रेरित नही कर पा रही है। सीएम आज यहां शास्त्री भवन में मीडिया प्रतिनिधियों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कन्या विद्या धन योजना तथा 10वीं पास छात्राओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का काम जल्दी शुरु होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर के अंत अथवा नव बर के पहले सप्ताह से नि:शुल्क टैबलेट क प्यूटर एवं लैपटॉप बांटने का काम शुरू होगा।

4 comments:

Prinjana said...

सरकार की असलियत जनता जान चुकी है, ये एसी लोक लुभावन कार्यो मे आने वाली नही। सरकार पहले रोजगार के अवसर अधिक उपलब्ध कराना चाहिए उसके वाद बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए।सरकार हम सभी बेरोजगारो का मजाक उङा रहा है।
सरकार अपने वादे पर नही है चुनाव से पहले कहा कि अब TET की परीक्षा नही आयोजित करायी जाएगी, लेकिन आज कह रही है कि 2012 TET नवम्बर की जाएगी ।
सरकार का 2014 लक्ष्य जरुर हार के रुप मे पूरा किया जायेगा।
हम एक है ................ All uneployee student

Prinjana said...

सभी बेरोजगार एव उनके अभिभावको को एक बैनर तले आना चाहिए..................
All unemployee student (A.U.S)
एसा एक सगठन जो बिना किसी भेदभाव के सभी बेरोजगार सगठित हो।

punarvasu said...

uptet fail studenst ne muskan ke blog ko apna adda bana liya hai wo is tet ko nirast karana chahate the lekin aisa ho na saka age bhi unhe tet pass karne ki umeed nahin hai isliye wo chahate hai ki academic ka support karte rahe agar kisi saal tet mein pass ho gaye to sayad unka number aa jaye kyonki tet me 100 se jyada number lana inke bas ki baat nahin academic me to high scool aur inter nakal center se jaise taise kar li phir private college aur university mein setting kar ke merit bhi banwa li lekin jab joining ka number aya to tet bich me aa gaya sunjay mohan se tet me setting bhi ki lekin waha paise deke bhi pass nahin hue ab blog par pure din gaalian dete rehte hai jaisi ghar me apni maa behno ko dete hain ye ab apna maansik santulan kho bethe hain par merei unhe salah hai ki ab dusron ko gaali dene ki bajay padai kare saayad abki baar pass ho jaye.

Prinjana said...

सबसे ज्यादा BTC & विशिष्ट BTC फर्जियो की भर्ती गाजीपुर एव मऊ जिलो मे है , उनके पास की सभी डिग्रीया व सर्टिफिकेट जाली है। फिर भी प्राइमरी टीचर है, और गाजीपुर मे फर्जी के नाम पर मिशाल है। वाह रे अन्धी सरकार..................
वाह रे अन्धी जाच एजेन्सिया............

ShareThis