29 December 2011

Latest UPTET News : शिक्षक भर्ती के लिए मांगा 30 जून तक का समय

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने 30 जून तक का समय मांगाहै। इस संबंध में शासन को उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव में निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया में आ रहे व्यवधानों का जिक्र किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए विगत 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति को इलाहाबाद उच्च न्या यालय ने वरद करने का आदेश दिया था। संशोधित विज्ञप्ति जारी करने में समय लगा। इसके बाद अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अदालत द्वारा अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर गौर कर नतीजों को संशोधित करने का आदेश देने से भी भर्ती प्रक्रिया में रुकावटें आ रही हैं। टीईटी के परिणाम संशोधित होने की वजह से मेरिट निर्धारित करने में बेसिक शिक्षा विभाग को पसीने छूट रहे हैं क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थियों ने पुराने परिणाम के आधार पर आवेदन पत्र भेज दिये थे। प्रस्ताव में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया गया है। विधानसभा चुनाव में शिक्षक और विभागके अफसर निर्वाचन ड्यूटी में व्यस्तरहेंगे। लिहाजा निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए शासन से छह महीने की मोहलत मांगी है।राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में बीएड डिग्रीधारक शिक्षकों की नियुक्ति पहली जनवरी 2012 तक पूरा करने का निर्देश दियाथा। शिक्षकों की भर्ती के सिलसिले में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 30नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति को रद करने के बाद अभ्यर्थियों से नौ जनवरी तक आवेदन पत्र मांगे गए थे। इसी आधार पर शासन ने एनसीटीई को पत्रलिखकर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक फरवरी तक का समयमांगा था। शासन द्वारा एनसीटीई को पत्र भेजने के बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होगई। अत: बदली हुई परिस्थितियों में निदेशालय ने नियुक्ति की कवायद पूरीकरने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है। 

No comments:

ShareThis