09 January 2012

Latest RTET News : जयपुर : आर टेट प्रमाण-पत्रों का वितरण एक-दो दिन में होगा

जयपुर : टेट प्रमाण-पत्र जारी करने पर लगी रोक हटने के साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 3.47 लाख प्रमाण-पत्र प्रदेशभर के सेंटरों को रवाना कर दिए हैं। एक-दो दिन में जिलेवार सेंटरों से इनका वितरण शुरू हो जाएगा। जयपुर में 21 सेंटरों पर अभ्यार्थियों को ये प्रमाण-पत्र मिलेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि प्रमाण-पत्रों को लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारियां पहले से ही पूरी कर रखी थीं। राज्यभर में जिला स्तर पर वितरण केंद्र बनाए गए हैं।
डॉ. गर्ग ने बताया कि नियमानुसार वर्ष में टेट कम से कम एक बार होनी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार के निर्देश मिलते हैं तो वे परीक्षा को दो बार कराने को भी तैयार हैं। उन्होंने संभावना जताई कि अगली टेट बोर्ड परीक्षाओं के बाद होगी, लेकिन यदि सरकार चाहे तो वे इसे पहले ही कराने को तैयार हैं। टेट प्रमाण-पत्र जारी करने पर लगी रोक के चलते ही प्रदेश में 41 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी अटकी हुई थी।


अजमेर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा २०११ में उत्तीर्ण रहे परीक्षार्थी १० जनवरी से जिला मुख्यालयों पर निर्धारित नोडल केन्द्रों से पात्रता प्रमाण पत्र ले सकेंगे | बोर्ड ने सभी मुख्यालयों पर पात्रता प्रमाण पत्र भिजवा दिए हैं | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव मिरजूराम शर्मा ने बताया कि पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले परीक्षार्थीयोंको पहचान के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र या अन्य कोई आई डी प्रमाण पत्र साथ लाना जरूरी होगा | नोडल केंद्र प्रभारी पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही पात्रता प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे | सभी नोडल केन्द्रों पर १० फरवरी तक ही प्रमाण पत्र मिलेंगे |

ShareThis