21 January 2012

Latest TGT/PGT News : सहारनपुर : माध्यमिक शिक्षा में नहीं टीइटी की दस्तक


सहारनपुर। माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति अभी टीइटी की दस्तक से मुक्त है। नियुक्ति व चयन की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा पूरी की जाती है। खास बात यह है कि टीजीटी और पीजीटी में आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। प्राथमिक स्कूलों में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों का रुझान माध्यमिक शिक्षा की ओर है।
 
माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के क्रियान्वयन की कार्रवाई आरंभ हो चुकी है। इसमें जूनियर स्कूलों को उच्चीकृत कर जहां हाईस्कूल किया जा रहा है वहीं राजकीय स्कूलों में शैक्षिक अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने की कार्रवाई चल रही है। जिले में आठ जूनियर स्कूलों को उच्चीकृत कर हाईस्कूल किया जा चुका है
टीइटी से मुक्त माध्यमिक शिक्षा

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों का चयन व नियुक्ति की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के द्वारा पूरी की जाती है। 

माध्यमिक में अभी टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) ने दस्तक नहीं दी है। प्रदेश में केवल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में ही टीइटी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। बता दें कि माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी व पीजीटी वेतनक्रम में शिक्षकों की नियुक्ति होती है।

रोक ने बढ़ाया रुझान 

हाइकोर्ट द्वारा प्रदेश में टीइटी प्रक्रिया पर रोक के कारण आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कश्मकश में हैं। प्रक्रिया कब तक पूरी होगी, इसे लेकर केवल कयास लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर असमंजस से गुजर रहे अभ्यर्थियों का ध्यान माध्यमिक शिक्षकों की भ‌र्त्ती प्रक्रिया पर केंद्रित हो रहा है। टीइटी में आवेदन करने वाले अधिकांश अभ्यर्थी उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के टीजीटी व पीजीटी शिक्षक के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं।

आयु सीमा का बंधन नहीं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों के चयन व नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है, जबकिटीइटी उत्तीर्ण आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। बता दें कि चयन बोर्ड की प्रक्रिया में टीजीटी व पीजीटी के 1800 से अधिक पद भरे जाने हैं। बोर्ड द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी से बढ़ाकर छह फरवरी कर दी गई है।

ShareThis