फतेहपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) इन दिनों एक अनार
सौ बीमार की कहावत को चरितार्थ कर रही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
संस्थान में इन दिनों आवेदन पत्रों को क्रम बद्ध करने का का काम चल रहा है।
जिले में 12 पदों के सापेक्ष करीब 11 हजार आवेदन पत्र जमा हुए हैं।
हालांकि चुनाव आचार संहिता के चलते फार्मो की छटनी का काम सुस्त पड़ गया है।
डायट में बीस दिसंबर से फार्म जमा होने शुरू हो गए थे। अंतिम तिथि नौ जनवरी तक लगभग 11 हजार टीईटी के आवेदन फार्म जमा हुए। जिले में टीईटी के 12 पद हैं जो बेहद कम हैं। विभाग के मुताबिक इसमें सामान्य वर्ग के पांच पद, पिछड़ी जाति के तीन, अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जन जाति व शिक्षामित्र के 1-1 पदों पर भर्ती होना है। अभी आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसके बाद कंप्यूटर में डाटा फीड किया जाएगा। इसके बाद डाटा के प्रिंट आउट और आवेदन पत्रों से अभ्यर्थी द्वारा दिए गए विवरण की क्रास चेकिंग होगी। डायट प्राचार्या विमल वर्मा ने बताया आवेदन पत्रों की जांच की जांच में कई फार्म निरस्त हो जाएंगे। एक अभ्यर्थी ने कई कई जगह जिलों में आवेदन किया है। आवेदन पत्रों को व्यवस्थित किया जा रहा है।
डायट में बीस दिसंबर से फार्म जमा होने शुरू हो गए थे। अंतिम तिथि नौ जनवरी तक लगभग 11 हजार टीईटी के आवेदन फार्म जमा हुए। जिले में टीईटी के 12 पद हैं जो बेहद कम हैं। विभाग के मुताबिक इसमें सामान्य वर्ग के पांच पद, पिछड़ी जाति के तीन, अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जन जाति व शिक्षामित्र के 1-1 पदों पर भर्ती होना है। अभी आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसके बाद कंप्यूटर में डाटा फीड किया जाएगा। इसके बाद डाटा के प्रिंट आउट और आवेदन पत्रों से अभ्यर्थी द्वारा दिए गए विवरण की क्रास चेकिंग होगी। डायट प्राचार्या विमल वर्मा ने बताया आवेदन पत्रों की जांच की जांच में कई फार्म निरस्त हो जाएंगे। एक अभ्यर्थी ने कई कई जगह जिलों में आवेदन किया है। आवेदन पत्रों को व्यवस्थित किया जा रहा है।