12 January 2012

Latest UPTET News : फर्रुखाबाद : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों के 60 हजार आवेदन आए

फर्रुखाबाद : जनपद में 400 प्राथमिक अध्यापकों के पदों के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों के लगभग 60 हजार आवेदन पत्र डायट में प्राप्त हुए हैं। अंतिम 2 दिन में ही 30 हजार फार्म आ गये।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्राथमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए जनपदवार आवेदन पत्र जमा हो रहे हैं। फर्रुखाबाद जिले में 400 पदों के लिए आवेदन मांगे गये। पहले कोई भी 5 जनपदों में फार्म भरने की छूट थी। बाद में प्रदेश के सभी जनपदों में आवेदन की छूट मिल गयी।

7 जनवरी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई में 30 हजार आवेदन पहुंचे थे। वहीं अंतिम दो दिन 8 व 9 जनवरी को इतने ही फार्म और आ गये। डायट रजलामई की प्राचार्या सुमित्रा गर्ग ने बताया कि सोमवार को पोस्ट आफिस से कई बोरों में भरे हुए आवेदनपत्र डायट में पहुंचे हैं। देर रात तक गिनती होती रही पर गिनती का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि लगभग 60 हजार फार्म आये हैं। अंतिम तिथि के आखिरी दिनों में इतनी अधिक संख्या में आवेदन आने से फार्म की फीडिंग का कार्य भी रुक गया है।

ShareThis