11 January 2012

Latest UPTET News : झांसी 50 पदों के लिए 20,475 आवेदन

झांसी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को कड़े मुकाबले से गुजरना होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को 50 सीटों के सापेक्ष 20,475 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अंतिम दिन ही सोमवार को डायट में साढ़े तीन हजार आवेदन आए।
मोटी पगार, छुट्टियों की भरमार, सम्माजनक पेशा और उस पर सरकारी नौकरी का ठप्पा, यही वजह है कि बेसिक महकमे में शिक्षक बनने की होड़ सी मची हुई है, जिससे प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गई है। अभ्यर्थियों के बीच दशमलव के बाद वाली एक-एक संख्या पर भी संघर्ष की स्थिति बन गई है। इसका अंदाजा प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर आए आवेदनों की संख्या को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी निर्धारित थी। आखिरी दिन तक विभाग को 20,475 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि, भर्ती सिर्फ 50 पदों पर होनी है। इससे एक सीट पर 409 अभ्यर्थियों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई है। डायट के प्रभारी प्राचार्य कमल सिंह ने बताया कि केवल पांच जिलों में ही आवेदन जमा करने का प्रतिबंध हटाने की वजह से आवेदकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आवेदन सूचीबद्ध किए जा रहे हैं। आगे की प्रक्रिया हाईकोर्ट व सरकार के निर्णय के अनुसार अमल में लाई जाएगी

ShareThis