आज नहीं मिलेंगे प्रमाण पत्र
पिता और पति को भी मिलेंगे महिलाओं के प्रमाण पत्र
प्रमाण-पत्र वितरण में महिलाओं
को राहत देते हुए छूट दी गई है। इसमें यदि पति अपनी पत्नी का प्रमाणपत्र
लेना चाहता है तो उसे पत्नी से एक एप्लीकेशन लिखवानी होगा। इसमें वह इसकी
अनुमति देगी कि उसका प्रमाण पत्र उन्हें जारी कर दिया जाए। इसी तरह
अविवाहित बेटी का प्रमाण पत्र उसके पिता को दिया जा सकेगा।
मेरठ : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के प्रमाण पत्र के लिए बुधवार को राजकीय इंटर कालेज में भीड़ उमड़ी रही। सभी काउंटरों पर अभ्यर्थियों की काफी संख्या रही। सुबह दस बजे की जगह ग्यारह बजे से प्रमाणपत्र बांटे गये।
पहले दिन केवल दो हजार टीईटी प्राथमिक के प्रमाणपत्र बांटे गए थे, वहीं दूसरे दिन चौदह काउंटरों पर सुबह से हजारों युवक-युवतियों का हुजूम जुटा रहा। दूसरे दिन पांच हजार से अधिक प्रमाणपत्र बांटे गए। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने की वजह से प्रमाण पत्र का वितरण नहीं होगा। अब प्रमाण पत्र 27 जनवरी को बांटे जाएंगे।