फीरोजाबाद : इससे तो अच्छा है एक दिन की छुंट्टी ले लेते तथा मैनपुरी जाकर फार्म वहां के डाकघर में डाल आते। अब तो नौकरी का मौका भी हाथ से गया। कुछ यही अलफाज निकल रहे हैं फीरोजाबाद के तमाम युवाओं के मुख से। डाक विभाग की स्पीड पोस्ट पांच दिन में मैनपुरी एवं इटावा भी नहीं पहुंच सकी है। एक के बाद में दूसरा फार्म वापस लौट रहा है।
डाक विभाग के प्रति टीईटी आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। एक के बाद दूसरे आवेदक पर फार्मो के बंडल पहुंच रहे हैं। वहीं चौंकाने वाली बात यह है प्रदेश में 5 दिनों में डाक विभाग रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट डिलीवरी नहीं कर पाया है। ऐसे में आवेदकों ने कोर्ट में जाने की तैयारी की है। अगर आवेदकों ने कोर्ट में अपील की तो डाक विभाग के लिए भी दुश्वारियां खड़ी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

सूचना अधिकार में भी नहीं देते जवाब
यह हाल पहली बार नहीं हुआ। मंडल स्तर पर महिला प्रवक्ताओं की चयन प्रक्रिया हुई थी उस वक्त भी डाक विभाग की ही देरी से कई फार्म वक्त पर नहीं पहुंचे। तमाम लोगों ने सूचना अधिकार में डाक विभाग से जानकारियां भी मांगी, लेकिन आज तक मैनपुरी के डाकघर ने सूचनाएं देना भी मुनासिब नहीं समझा।