आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के सफल उम्मीदवारों को प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू हो गया। राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइयां में 20 काउंटर बनाकर प्रमाणपत्र बंटवाए गए। पहले दिन ही युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते पुलिस बल की व्यवस्था करनी पड़ी। कई उम्मीदवार बिना प्रवेश पत्र और परिचय पत्र के पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया।
जीआइसी प्रधानाचार्य बिजेंद्र कुमार ने बताया कि रोलनंबर के हिसाब से प्रमाणपत्रों का वितरण किया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों के पास पहचान और प्रवेश पत्र नहीं है, उनको जांच पड़ताल के बाद ही प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। हालांकि इस संबंध में विभाग की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं आए हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते वितरण कार्य नहीं होगा।
प्रमाण पत्रों का वितरण निम्न प्रकार होगा : -
Roll NO. : - 03000001 to 03010000 ---27-01-2012
Roll NO. : - 03010001 to 03020000 ---30-01-2012
Roll NO. : - 03020001 to 03030000 ---31-01-2012
Roll NO. : - 03030001 to 03040000 ---1-02-2012
Roll NO. : - 03040001 to 03050000 ---2-02-2012
दिनांक 03.02.2012 से उच्च प्राथमिक के प्रमाण पत्रों का वितरण होगा |