मेरठ : उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाण पत्र जीआईसी मेरठ से अब दो फरवरी तक बांटे जाएंगे। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए यह तिथि आगे बढ़ाई गई है।
शुक्रवार को जीआईसी में प्रमाण पत्र लेने के लिए जबरदस्त भीड़ रही। 11 बजे से बंटने वाले प्रमाण पत्र के लिए सुबह नौ बजे से ही मंडल के जिलों से अभ्यर्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। तीन बजे तक प्रमाणपत्र बांटने का समय निर्धारित था, लेकिन शाम पांच बजे के बाद भी चौदह काउंटरों पर भीड़ छंटने का नाम नहीं ले रही थी।
पहले दिन जहां दो हजार और दूसरे दिन पांच हजार के प्रमाण पत्र का वितरण हुआ था, तीसरे दिन सबसे अधिक प्रमाण-पत्र बांटे गए जिसके चलते काउंटर से लेकर जीआईसी ग्राउंड तक भीड़ लगी रही। जीआईसी के वाइस प्रिंसिपल उदयवीर सिंह ने बताया कि अभी टीईटी प्राथमिक स्तर के प्रमाणपत्र बांटे जा रहे हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण तिथि आगे बढ़ाई गई है। शनिवार और रविवार को कालेज बंद रहेगा। इसलिए प्रमाण पत्र 30, 31 जनवरी, एक और दो फरवरी को मिलेंगे।