09 February 2012

Latest TGT/PGT News : इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी 2010 में 110 अभ्यर्थी

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 1/2010 शारीरिक शिक्षा व प्रवक्ता (पीजीटी) भूगोल 2/2010 का परीक्षा परिणाम संशोधित कर दिया है। संशोधित परीक्षा परिणाम के अनुसार टीजीटी शारीरिक शिक्षा में 64 अभ्यर्थी और सफल हुए हैं जबकि पूर्व में घोषित परीक्षा परिणाम में सफल हुए 23 अभ्यर्थियों को असफल कर दिया गया है। इसी तरह प्रवक्ता भूगोल में भी 46 अभ्यर्थी और सफल हो गए हैं। भूगोल में भी पूर्व में घोषित परिणाम में 24 अभ्यर्थी असफल करार दिए गए हैं।


दरअसल, इन दोनों विषयों के परीक्षा परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिर से उत्तर माला से जांच कराए जाने का अनुरोध किया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि बोर्ड द्वारा कई गलत प्रश्नों व उनके विकल्पों पर अभ्यर्थियों को अंक दिए गए हैं। इस याचिका की सुनवाई करते हुई हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर 2011 को ओएमआर शीट की फिर से आंसर की से क्रास चेक कर परिणाम निकालने को कहा। इस आदेश के बाद बोर्ड ने आंसर की से प्रश्नों और उसके उत्तरों का मिलान करवाया। क्रास चेकिंग के बाद टीजीटी शारीरिक शिक्षा और पीजीटी भूगोल में 46 अभ्यर्थी और सफल गए हैं। पूर्व में सफल 24 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसी तरह शारीरिक शिक्षा में 64 अभ्यर्थी और सफल घोषित किए गए हैं और 23 अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं।
चयन बोर्ड ने परीक्षा परिणाम में संशोधन के बाद सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है। शारीरिक शिक्षा का साक्षात्कार 29 फरवरी को होगा व भूगोल का दो व तीन मार्च को रखा गया है।
प्रिंसिपल के साक्षात्कार पांच मार्च से
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रिंसिपल-2011 के साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रिंसिपल के साक्षात्कार पांच मार्च 2012 से शुरू होंगे। यह निर्णय मंगलवार को चयन बोर्ड की हुई बैठक में लिया गया। ज्ञातव्य है कि प्रिंसिपल के बोर्ड ने 913 पदों के लिए आवेदन मांगा था। 913 पदों के लिए कुल 50 हजार आवेदन आए हैं। बोर्ड ने एक पद के सापेक्ष पांच अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय लिया है। इस तरह पांच हजार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड साक्षात्कार से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी करेगा।

No comments:

ShareThis