09 February 2012

Latest UPTET News : कानपुर : टीईटी रिज़ल्ट में धांधलेबाजी के आरोप में 12 गिरफ्तार

कानपुर : यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन पढ़ाई का कल्याण करते-करते पुलिस के चक्कर में फंस गए. आरोप है कि इनकी अगुवाई में नौकरी के नाम पर उगाही का धंधा चल रहा था.

लखनऊ के निशातगंज इलाके में दबिश देकर इन्हें इनके घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से टीईटी यानी टीचर्स इलिजिबिलिटी टेस्ट के रिजल्ट से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद करने का दावा भी किया है.

संजय मोहन की गिरफ्तारी के साथ ही टीईटी रिजल्ट की धांधली में अब तक बारह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन बारह लोगों के पास से करीब एक करोड़ रुपये बरामद हुए हैं.

आरोप है कि संजय मोहन की देखरेख में टीईटी परीक्षा में कम नंबर पाने वालों के नंबर बढ़ाकर रिजल्ट में चार-चार बार हेरफेर किए गए. इसके लिए उनसे एक लाख से लेकर तीन लाख रुपये तक वसूले गए थे हालांकि संजय मोहन इस गोरखधंधे में अपनी मिलीभगत से इनकार कर रहे हैं.

पुलिस अब संजय मोहन के जरिए इस गिरोह के बाकी लोगों के पते खंगाल रही है. लेकिन सवाल ये है कि जब शिक्षा विभाग का निदेशक ही बेरोज़गारों के साथ ऐसे खिलवाड़ करेगा तो बाक़ियों से कितनी उम्मीद की जा सकती है

No comments:

ShareThis