रमाबाई नगर : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों से चयन
के नाम पर वसूली करने के मामले में अबतक 11 लोगों की गिरफ्तारी के बाद
बुधवार को पुलिस ने प्रमुख सूत्रधार माध्यमिक शिक्षा निदेशक को लखनऊ स्थित
उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 4,86,900 रुपये, टीईटी के अभ्यर्थियों के प्रपत्र तथा मामले में दर्ज एफआईआर की छायाप्रति बरामद की है।
रमाबाई नगर पुलिस ने 31 दिसंबर को वाहन चेकिंग के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर 86,73,000 रुपये बरामद कर टीईटी में चयन के अभ्यार्थियों से धन वसूली का पर्दाफाश किया था।
उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने सात जनवरी को गिरोह के चार सदस्यों गिरफ्तार किया था। वहीं 9 जनवरी को साक्षरता एसोसिएट प्रोग्राम कोआर्डीनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह व उनके सहयोगी एनजीओ संचालक गोमती नगर लखनऊ के रामशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपया बरामद किया था। पूछताछ में टीईटी चयन के लिए अभ्यार्थियों से वसूली में कई बड़े नाम सामने आये थे। एसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि पूछताछ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन का नाम प्रकाश में आने के बाद कोर्ट से आदेश लेकर अकबरपुर सीओ सुभाष शाक्य व अकबरपुर कोतवाल दिनेश त्रिपाठी को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। पुलिस टीम ने मंगलवार शाम 3.05 बजे लखनऊ स्थित जेडीटीसी कैंपस निशातगंज स्थित आवास से माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन पुत्र स्व. बृज नारायण को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि उनके कब्जे से 4,86,900 रुपये तथा टीईटी से संबंधित अभ्यर्थियों के प्रपत्र व एफआईआर की छाया प्रति बरामद हुई है। मामले में अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार कर 96,94,900 रुपये बरामद किये जा चुके हैं।
रमाबाई नगर पुलिस ने 31 दिसंबर को वाहन चेकिंग के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर 86,73,000 रुपये बरामद कर टीईटी में चयन के अभ्यार्थियों से धन वसूली का पर्दाफाश किया था।
उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने सात जनवरी को गिरोह के चार सदस्यों गिरफ्तार किया था। वहीं 9 जनवरी को साक्षरता एसोसिएट प्रोग्राम कोआर्डीनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह व उनके सहयोगी एनजीओ संचालक गोमती नगर लखनऊ के रामशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपया बरामद किया था। पूछताछ में टीईटी चयन के लिए अभ्यार्थियों से वसूली में कई बड़े नाम सामने आये थे। एसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि पूछताछ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन का नाम प्रकाश में आने के बाद कोर्ट से आदेश लेकर अकबरपुर सीओ सुभाष शाक्य व अकबरपुर कोतवाल दिनेश त्रिपाठी को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। पुलिस टीम ने मंगलवार शाम 3.05 बजे लखनऊ स्थित जेडीटीसी कैंपस निशातगंज स्थित आवास से माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन पुत्र स्व. बृज नारायण को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि उनके कब्जे से 4,86,900 रुपये तथा टीईटी से संबंधित अभ्यर्थियों के प्रपत्र व एफआईआर की छाया प्रति बरामद हुई है। मामले में अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार कर 96,94,900 रुपये बरामद किये जा चुके हैं।
हिरासत में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले
पुलिस हिरासत में मौजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने पत्रकारों को बताया कि 13 व 15 नवंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद न्यायालय के आदेश पर 273 अभ्यर्थियों रिजल्ट में संशोधन की सूची बनी थी। इसके बाद 9 व 10 जनवरी को परिणाम घोषित होने पर 243 अभ्यर्थी फेल थे। उन्होंने बताया कि दूसरी बार के परिणाम में भी यह अभ्यर्थी फेल हैं। विभाग द्वारा किसी भी तरह की कोई धन उगाही नहीं करायी गयी और न ही उनका किसी गिरोह से संबंध है।
अबतक हुई गिरफ्तारी
31 दिसंबर,11 : विनय सिंह पुत्र मेहरबान सिंह, बजरंग अपार्टमेंट थाना छाता आगरा, रतन कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी छतखरी थाना अलीगंज, एटा, अमरेंद्र कुमार पुत्र काशी प्रसाद निवासी गड़ियापतर थाना घुघारा जिला संत कबीर नगर, देशराज पुत्र दर्शन सिंह निवासी मुबई थाना डौकी आगरा, अशोक मिश्रा पुत्र योगेश मिश्रा निवासी याकूबगंज सहावर एटा को गिरफ्तार कर 86,73000 रुपये बरामद किये।
7 जनवरी, 12 : को मनीष चतुर्वेदी पुत्र सुरेंद्र नारायण निवासी प्रथ्वीपुर थाना इकदिल, इटावा व माधव सिंह पुत्र सत्य प्रकाश निवासू बाधनू थाना बरहन आगरा, हेमंत कुमार शाक्य पुत्र राधेश्याम निवासी रेलवे रोड मैनपुरी, योगेश कुमार पुत्र तेज सिंह निवासी तेजपुर थाना एका फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर 35 हजार बरामद किये गये।
9 जनवरी, 12 : नरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह एपीसी साक्षरता निकेतन कलाकुंज राज्य संसाधन केंद्र मानस नगर थाना सरोजनी नगर लखनऊ व रामशंकर पुत्र स्व. श्रीराम मिश्रा निवासी विकास खंड गोमती नगर लखनऊ को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये बरामद किये गये।
No comments:
Post a Comment