टीईटी पास बीएड बेरोजगारों की बैठक
बस्ती : टीईटी उत्तीर्ण
बीएड बेरोजगारों की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की
उपेक्षात्मक रवैए की निंदा करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया
।बीएड बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में टीईटी बीएड बेरोजगारों की संख्या करीब तीन लाख है। सबको एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कहा कि यूपी सरकार की लेट-लतीफी और केंद्र सरकार का एनसीटीई के माध्यम से प्रदेश के 72825 शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगाया जाना बेरोजगारों के साथ अन्याय है। कहा कि एनसीटीई से समय बढ़ाने के संबंध में सांसद जगदंबिका पाल की ओर से राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपा गया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी पत्र लिखा गया था।
कहा कि जल्द ही भर्ती पूरी नही की गई तो हम न्यायालय की शरण में लेंगे।
इस मौके पर नीरज श्रीवास्तव, गौरव कुमार यादव, विनय कुमार पांडेय, उदय
प्रताप सिंह, अजय कुमार मिश्र, उमेश चंद्र श्रीवास्तव,अजय मिश्र, तरुण
सिंह, राजेश कुमार, गौतम चावला, सुनील कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment