13 February 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : लखनऊ में की गयी थी 40 कमरों की बुकिंग

लखनऊ : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए बेहतर मेरिट दिलाने के लिए राजधानी में भी 40 कमरों की बुकिंग की गयी थी। इसके लिएएक अलग से नेटवर्क सक्रिय था और चिह्नित सेंटरों पर सेटिंग वाले अभ्यर्थियों को अलग बैठाया गया। टीईटी का खेल फुलप्रूफ तरीके से तैयार किया गया था ऐसे में हर कदम केबाद नतीजों पर धांधली में लिप्त लोगों ने रणनीति तैयार करा रखी थी। टीईटी पास कराने के लिए 40 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की धनराशि ली गयी, इसमें तीन श्रेणी तय थी। पास कराने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ सवालों के जवाब सेंटर पर ही कराये गये,
दूसरे श्रेणी वालों को अलग कमरे में बैठाकर ज्यादा मदद पहुंचायी गयी और तीसरी श्रेणी में अभ्यर्थियों को सही जवाब भरकर आंसर सीट ब्लैंक छोड़ने के हिदायत थी। सेटिंग के इस खेल का पहले तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा था और सभी इसे महज शोसेबाजी मान रहे थे, लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक के लिप्त होने के बाद लोगों को इस धांधली पर यकीन हो गया है। टीईटी में पास करानेके ठेका सिर्फ कानपुर तक सीमित नहीं बल्कि राजधानी में भी इसका जाल फैला था। टीईटी जांच निरस्त भी हो सकती हैटीईटीकराने के लिए 40 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की धनराशि ली गयी, इसमें तीन श्रेणी तय थी। पास कराने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ सवालों के जवाब सेंटर पर ही कराये गये, दूसरे श्रेणी वालों को अलग कमरे में बैठाकर ज्यादा मदद पहुंचायी गयी और तीसरी श्रेणी में अभ्यर्थियों को सही जवाब भरकर आंसर सीट ब्लैंक छोड़ने के हिदायत थी। सेटिंग के इस खेल का पहले तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा था और सभी इसे महज शोसेबाजी मान रहे थे, लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक के लिप्त होने के बाद लोगों को इस धांधली पर यकीन हो गया है। टीईटी में पास कराने के ठेका सिर्फ कानपुर तक सीमित नहीं बल्कि राजधानी में भी इसका जाल फैला था। निदेशक पर कार्रवाई के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी मोबाइल फोनपर भी आने को तैयार नहीं हैं और जुबान पर ताला लगा रखा है।

No comments:

ShareThis