07 February 2012

Latest UPTET News : बलिया : बिफरे छात्रों ने सपा का घोषणा पत्र फूंका

बलिया : यूपी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सपा का घोषणा पत्र फूंक कर विरोध जताया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चुनावी सभा में शिक्षक भर्ती प्रकरण के मामले में दिये गए बयान पर छात्र नाराज हैं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि टीईटी विरोधी अनावश्यक गलत बयानबाजी से पूरा छात्र समुदाय आहत और क्षुब्ध है।
छात्रों ने कहा कि टीईटी प्राप्तांक पर आधारित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को दूषित राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता से दूर रखते हुए अतिशीघ्र सुयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
हाईकोर्ट भी जल्द ही सभी बाधाओं को दूर कर देगा।  
वक्ताओं ने कहा कि हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़े टीईटी परीक्षा प्रकरण पर समाजवादी पार्टी की घोषणा पत्र में स्थान क्यों नहीं दिया गया। जबकि प्रत्येक छात्र ने हजारों रुपये खर्च करके योग्यता पूर्वक इस परीक्षा में सफलता पाई और नियुक्ति की राह देख रहा है। बावजूद इसके, घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया जाना अन्यायपूर्ण तथा केंद्र के शिक्षा अधिकार कानून का विरोध भी है। 
उच्च प्रशिक्षित टीईटी मेरिट धारकों के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों? जबकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कई जनसभाओं में हाईस्कूल, इंटर उत्तीर्ण छात्रों को लैपटाप, बेकारों को बेरोजगारी भत्ता और शिक्षामित्रों के स्थायीकरण का लालच दिया है। कहा कि हमलोग जारी शिक्षक भर्ती को यथावत पूरा कराने की मांग दोहराते हैं। अगर इसे स्पष्ट नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर नकल माफिया साम्राज्य स्थापित करने के लिए सरकार बनाने का सपना देखने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी। इस मौके पर दिग्विजय पाठक, संतोष पाठक, गिरिजेश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, कमालुद्दीन अहमद, सुशांत मिश्र, संजय पांडेय, नागेंद्र यादव, रविशंकर यादव, राहुल प्रताप सिंह, मुन्ना राम, विकास कनौजिया, सुजीत माथुर, धनंजय यादव, संजय पांडेय, मोहम्मद जाकिर, वसीम, गुड्डू, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।

1 comment:

Ronznar said...

product reviews and ratings about salinity refractometer in Nutrition, Cosmetics, Baby Care. The French inventor Lucien Vidie developed the first practical aneroid barometer in 1843. If you choose to use the blood glucometer, you'l have to shave one of your dog's ears.

ShareThis