सैदपुर
(गाजीपुर) : टीईटी उत्तीर्ण छात्रसंघ की रविवार को संजय वन पार्क में हुई
बैठक में उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर टीईटी निरस्त
नहीं होने देंगे। यदि यह परीक्षा निरस्त होगी तो करीब तीन लाख अभ्यर्थी सड़क
पर उतरने को बाध्य होंगे। आरोप
लगाया कि परीक्षा में फेल हुए करीब चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा निरस्त कराना
चाहते हैं व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं ताकि उन्हें पुन: मौका मिल जायेगा।
जरूरत
पड़ी तो हम लोग कोर्ट भी जायेंगे। बैठक में बबलू सोनकर, सुनील कुमार,
प्रकाश, मनोज कुमार, शिवजी राय, शिवाजी यादव आदि शामिल रहे।
कासिमाबाद
: डाकबंगला परिसर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में भर्ती
प्रक्रिया में हो रही धांधली की बात सामने आने पर रोष व्यक्त किया। बैठक में निर्णय हुआ कि अगर सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया तो अभ्यर्थी सुप्रीमकोर्ट में जाने को बाध्य होंगे। बैठक
में राजू सिंह, मदन राय, गुड्डू खरवार, रविप्रकाश पांडे, प्रमोद कुशवाहा
ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता शक्ति कुमार व संचालन संतोष गुप्ता ने
किया।
No comments:
Post a Comment