बेवर
(मैनपुरी): नगर में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों की बैठक गुरूकुल टयूशन
सेन्टर पर संपन्न हुई जिसमें प्रशासन की ढुलमुल नीतियों पर रोष व्यक्त किया
गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमल पाण्डेय ने कहा कि प्रशासनिक
अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण सफल अभ्यर्थी मानसिक एवं शारीरिक रूप से
टूट चुके है। उन्होने कहा कि यदि इस परीक्षा को निरस्त किया गया तो
न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगें। अखलेश यादव ने कहा कि ऐसे हजारों अभ्यर्थी
जो अध्यापक बनने के लिहाज से उम्र के अंतिम पड़ाव पर हैं, परीक्षा निरस्त
होने पर उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।
अमित दुबे ने कहा कि समाज
निर्माता शिक्षको की भर्ती में धांधली होना बेहद शर्मनाक है। अतुल दुबे व
विनय शर्मा ने कहा कि सरकार टीईटी परीक्षा में हुई धाधली की जांच करवाकर
दोषी अधिकारियों व भ्रष्टाचार में लिप्त कथित अभ्यर्थियों के विरूद्ध
कानूनी कार्यवाही कर शेष भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाये अमित
राठौर ने कहा कि परीक्षा की तैयारी से लेकर आवेदन करने तक एक-एक अभ्यर्थी
हजारों रूपये खर्च कर चुका है, और बिना किसी गलती के मानसिक रूप से पीडित
है। बैठक में प्रमोद सिंह, संतोष यादव, विकास सक्सेना, विजय राठौर, सौरभ
प्रताप, योगेन्द्र पाल, विवेक यादव, अमित राना, मिलाप सिंह, उपेन्द्र सिंह,
गौरव प्रताप सिंह, सिन्टू यादव, अभिषेक सैनी, अजीत दीक्षित, अमित दीक्षित,
राहुल, सचिन शाक्य आदि लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment