22 February 2012

Latest UPTET News : देवरिया : नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त हुई तो आंदोलन करेंगे शिक्षक

देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में चन्द्र प्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार शिक्षकों की नियुक्ति में टीईटी के माध्यम से चयन हुआ है। इस परीक्षा में जो लोग गड़बड़ी किए और दोषी हैं, उन्हें सजा दी जाए। अगर नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हुई तो प्रदेश के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।
 
गोरखनाथ सिंह ने कहा कि गत कई वर्षो से बीएड डिग्रीधारकों के साथ अन्याय होता आ रहा हे। नौकरी की आस लगाए लाखों लोग सड़कों की धूल फांक रहे हैं। टीईटी के माध्यम से पहली बार योग्य अभ्यर्थियों का चयन हुआ उसको भी सरकार अधर में लटकाने की कोशिश कर रही है।


अगर यह नियुक्ति वर्तमान शासनादेश से होती है तो प्रदेश में टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन होगा। राजित दीक्षित ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस बार चुप नहीं रहेंगे। भालेन्दु तिवारी ने कहा कि सभी अभ्यर्थी एकजुट होकर संघर्ष करें। संचालन रत्‍‌नेश तिवारी ने किया। बैठक में सुदर्शन कुशवाहा, पद्माकर मणि त्रिपाठी, आकांक्षा श्रीवास्तव, राकेश मणि त्रिपाठी, मुरली मणि, दीपू, विजय प्रताप कुशवाहा, केजी श्याम, विकास कुमार पांडेय, सत्यप्रकाश सिंह, हरेन्द्र पुरी, नित्यानंद सिंह, सत्यपाल, संतोष सिंह, विजय मौर्या, मुकेश, रणजीत श्रीवास्तव, संदीप कुशवाहा, संतोष चौबे, प्रदीप शाह, प्रियरंजन, विनीत वर्मा, चन्द्रदेश शर्मा, दुर्गाशरण मिश्र, गिरीश मिश्र, मुन्ना यादव, कृष्ण मोहन, निवेदिता सिंह, घनश्याम सैनी, सुनील जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

ShareThis