गोरखपुर : टीईटी की मार्कशीट चुनाव बाद बटेंगी। अंकपत्र पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक को मामले की जिम्मेदारी मिली है। शहर के चार स्कूलों से अंकपत्र का वितरण होगा। स्कूलों को सूचना दे दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा तिथि तय करते ही वितरण शुरू हो जाएगा। मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी पास किया है।
नवंबर में टीईटी की परीक्षा देकर रिजल्ट की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। परीक्षा पास करने वाले मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का रिजल्ट मंडल मुख्यालय पहुंच गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी वितरण की व्यवस्था में लगे हुए हैं। चुनाव के कारण पूरी हो चुकी तैयारी को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। टीईटी अंकपत्र का वितरण शहर के राजकीय जुबिली, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी और सेंट एंड्र्यूज इंटर कालेज से होगा। 11 फरवरी के बाद ही वितरण की तारीख रखी जाएगी।
No comments:
Post a Comment