पुलिस की व्यवस्था न होने से बढ़ी परेशानी
आगरा : राजकीय इंटर कालेज में टीईटी प्रमाण पत्र वितरण में अव्यवस्थाएं हावी हैं। सोमवार को मार्कशीट मिलने में हो रही परेशानी से त्रस्त अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों को काबू करने में शिक्षकों के पसीने छूट गए। एक शिक्षक ने गुस्से में छात्र के तमाचा जड़ दिया। पुलिस व्यवस्था न होने पर शिक्षकों ने प्रमाण पत्र बांटने में असमर्थता जाहिर की है। सोमवार को टीईटी प्रमाण पत्र लेने के लिए राजकीय इंटर कालेज पंचकुइयां में
अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभ्यर्थियों
के बिना लाइन में लगे प्रमाण पत्र लेने से अव्यवस्था फैल गई। आई कार्ड व
प्रवेश पत्र न लाने वाले अभ्यर्थियों से शिक्षकों की नोकझोंक भी हुई। हालात
ये हो गए कि प्रमाण पत्र बांट रहे एक शिक्षक ने छात्र के तमाचा जड़ दिया।
इस पर गुस्साए अभ्यर्थियाें ने जमकर हंगामा किया। आगरा : राजकीय इंटर कालेज में टीईटी प्रमाण पत्र वितरण में अव्यवस्थाएं हावी हैं। सोमवार को मार्कशीट मिलने में हो रही परेशानी से त्रस्त अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों को काबू करने में शिक्षकों के पसीने छूट गए। एक शिक्षक ने गुस्से में छात्र के तमाचा जड़ दिया। पुलिस व्यवस्था न होने पर शिक्षकों ने प्रमाण पत्र बांटने में असमर्थता जाहिर की है। सोमवार को टीईटी प्रमाण पत्र लेने के लिए राजकीय इंटर कालेज पंचकुइयां में
छात्रों को शांत करने में शिक्षकों के पसीने छूट गए। फोन कर पुलिस को बुलाया गया। कोबारा मोबाइल के जवानों ने छात्रों को शांत कराया। रोज-रोज होने वाली नोकझोंक के कारण शिक्षकों ने प्रमाण पत्र बांटने में असमर्थता जाहिर की है। वहीं प्रमाणपत्र लेने आए अभ्यर्थियों का कहना था कि शिक्षक प्रमाण पत्र देने में परेशान कर रहे हैं। अपने मिलने वालों को पहले प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं, जबकि अन्य से दो-दो आईडी प्रूफ मांगे जा रहे हैं। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री जयगोविंद लवानियां का कहना है कि पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण सारी परेशानी आ रही है। अभ्यर्थी शिक्षकाें पर प्रमाण पत्र देने के लिए दबाव डालते हैं। ऐसे में शिक्षक प्रमाण पत्र बांटें या अभ्यर्थियों को संभालें।
No comments:
Post a Comment