इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तारी के बाद यूपी बोर्ड मुख्यालय सहमा-सहमा सा दिखा।
घोटाले के तार यूपी बोर्ड दफ्तर से जुड़ने के बाद कर्मचारी-अधिकारी इस बात
से आशंकित थे कि अब किसकी बारी है। पूरे दिन इसी बात की ही चर्चा होती रही।
बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी टीईटी से दूर रहने और किसी प्रकार की संलिप्तता
न होने की सफाई देते फिर रहे थे। फिलहाल बुधवार को बोर्ड दफ्तर में
सन्नाटा पसरा रहा। यह सन्नाटा एतिहासिक लग रहा था। हर दिन बोर्ड में प्रदेश से सैकड़ों लोग आते हैं पर बुधवार को न के बराबर लोग दिखे। परिषद
की सचिव भी दफ्तर में नहीं थीं। पूछने पर पता चला कि मैडम लखनऊ हैं।
हाईकोर्ट के किसी काम से गई हैं। परिसर में कुछ लोग कोने में खड़े चर्चा
करते देखे गए। चर्चा किसी और बात की नहीं डायरेक्टर की गिरफ्तारी की ही हो
रही थी।
प्रभावित होगी यूपी बोर्ड परीक्षा !
शिक्षक पात्रता परीक्षा
में वसूली के आरोप में निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद यह माना जा रहा है
कि 16 मार्च से प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर असर पड़ेगा।
टीईटी को लेकर पहले से ही बोर्ड की तैयारियां सुस्त चल रही थीं।
बताया जा रहा है कि अभी भी परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप नहीं
दिया जा सका है। अनुक्रमांक आवंटन का काम भी धीमा चल रहा है। अनुक्रमांक
आवंटन के बाद प्रवेश पत्र वितरण का काम होना है।
No comments:
Post a Comment