09 February 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : धांधली के मुख्य सूत्रधार माने गए संजय मोहन

लखनऊ : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों को पास कराने में धन उगाही करने के मामले में निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद संजय मोहन को पुलिस ने मुख्य सूत्रधार माना है।एडीजी कानून-व्यवस्था सुबेश कुमार सिंह ने बताया कि संजय मोहन ने कोर गु्रप बना रखा था, इसी कोर ग्रुप के माध्यम से 800 अभ्यर्थियों से करीब 12 करोड़ रुपये एकत्रित करने की योजना बनी थी। एक अभ्यर्थी से दो से चार लाख रुपये लिए जा रहे थे। कोर ग्रुप के एक सदस्य एनपी सिंह के पास से वसूले गए पांच लाख रुपये
और लखनऊ में खरीदी गई एक जमीन के दस्तावेज भी बरामद हुए थे। इस मामले में पकड़े गए कई लोगों से संजय मोहन की बातचीत के सबूत भी एसटीएफ तथा पुलिस ने जुटाये हैं। संजय मोहन के कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट अपग्रेड करने के आश्वासन का सबूत भी पुलिस को मिला है। जिसके आधार पर जल्दी ही कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी। इनका नाम उजागरकरने से सुबेश कुमार ने मना कर दिया। वह कहते हैं कि अभी जांच चल रही है। इन लोगों का नाम बताना अभी उचित नहीं है।

No comments:

ShareThis