09 February 2012

Latest UPTET News : आजमगढ़ : टीईटी अभ्यर्थियों ने मांगी जमाराशि

आजमगढ़ : टीईटी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए किये गये आवेदन के समय जमा की गयी राशि को वापस करने की मांग की। बुधवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें टीईटी से काफी उम्मीदें थीं कि अब उनकी बेरोजगारी दूर हो जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ना तो विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया जा रहा है कि उनका आवेदन क्यों लौटाया गया और ना ही आवेदन के समय जमा की गयी राशि को ही वापस किया जा रहा है।
बेरोजगारी के कारण उनके लिए छोटी राशि भी बड़ी धनराशि लगती है। बेरोजगारी को दृष्टिगत रखते हुए जमा की गयी राशि को वापस करना न्यायहित में होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान आजाद यादव, सूर्यभान, पारस नाथ, शनिंद्र कुमार, सुरेश, हरिश्चंद, बासदेव, शिवधन यादव, अजय कुमार, सुशील, उत्तम, अमित आदि उपस्थित थे।

No comments:

ShareThis