09 February 2012

Latest UPTET News : कानपुर : माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जेल

कानपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रिजल्ट घोटाले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। संजय पर अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप है। रमाबाईनगर पुलिस ने उन्हें लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया। उनके घर से 4 लाख 86 हजार 900 रुपए बरामद हुए हैं। उन्हें रमाबाईनगर के जिला जज की अदालत में पेश किया गया। जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र दुबे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि टीईटी के रिजल्ट में संशोधन के नाम पर कई जिलों के अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये वसूले गए थे। इस मामले में पहले से गिरफ्तार राज्य संसाधन केेंद्र लखनऊ के एसोसिएट प्रोग्राम अफसर नरेंद्र प्रताप सिंह और एनजीओ संचालक रमाशंकर मिश्र ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को समूचे रैकेट का सूत्रधार बताया था। हर पहलू की जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद सीओ सदर सुभाषचंद्र शाक्य और अकबरपुर थाने के इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी को संजय मोहन को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस को मंगलवार दोपहर सूचना मिली थी कि संजय मोहन निशातगंज थानाक्षेत्र के जेडीटीसी कैम्पस स्थित अपने आवास में हैं। इस पर पुलिस टीम ने घर पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके घर पर 4 लाख 86 हजार 900 रुपए नकद व बड़ी मात्रा में टीईटी से संबंधित अभ्यर्थियों के प्रपत्र बरामद हुए।

No comments:

ShareThis