टीईटी - नंबर बढ़ाने को रुपये देने वालों के खिलाफ भी हो कार्रवाई
इलाहाबाद : यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली के खुलासे से टीईटी पास अभ्यर्थियों में काफी रोष है। उन्होंने इस मामले में
दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन
अभ्यर्थियों पर भी कार्रवाई की मांग कि जिन्होंने अंक बढ़वाने के लिए रुपये
दिए। कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक पद
का आवेदन करने से आजीवन वंचित कर दिया जाना चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में अभ्यर्थियों ने बैठक कर नाराजगी जताई।
मोर्चा अध्यक्ष विवेकानंद ने कहा कि टीईटी में
बार-बार हुए संशोधनों की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। इस धांधली में दोषी
सिर्फ अधिकारी नहीं, बल्कि वे अभ्यर्थी भी हैं जिन्होंने नंबर बढ़वाने के
लालच में रुपये दिए और स्वार्थ के लिए लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर
लगा दिया। बैठक में अभिषेक, सुल्तान अहमद, संजय यादव, डॉ. आरसी तिवारी,
फरहान अहमद, शिव कुमार, नितिन और देवेंद्र समेत काफी संख्या में टीईटी पास
अभ्यर्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment