मऊ : टीईटी के अंक को ही चयन का आधार मानते हुये तत्काल प्रदेश में सहायक
अध्यापकों की भर्ती शुरु की जाये। कड़ी मेहनत कर टीईटी की परीक्षा
क्वालीफाई करने के बावजूद अभी तक मौका नहीं दिया गया।
जो लोग इस परीक्षा में अपेक्षित सफलता नहीं प्राप्त कर पाये वे ही बीएड एवं अंक पत्रों के मार्क्स जोड़ने की आवाज उठा रहे हैं। यह बातें टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की मंगलवार को हुई बैठक में कही गयी। जीवन राम छात्रावास के प्रांगण में हुई बैठक में कमलेश कुमार ने बताया कि हम लोग परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये। बावजूद अध्यापक नहीं बनाया जा रहा है। प्रमोद प्रजापति ने कहा कि नई सरकार में उनकी मांगे पूर्ण हो, हम सभी की यही आशा है। इस मौके पर राजीव यादव, विनोद यादव, विनोद कुमार, सुधीर कुमार, समीर कुमार, विपिन कुमार, संजय, विरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment