प्रदेश में सवा तीन लाख शिक्षकों की कराई जाये भर्ती
अखिलेश ने टीईटी दुबारा कराने की घोषणा की थी
बबराला
भीम नगर : बीएड बेरोजगार संघ ने प्रदेश में सपा सरकार पूर्ण बहुमत से आने
पर हर्ष व्यस्त किया गया। डिग्रीधारियों को अब टीईटी परीक्षा के दुबारा
कराने की आस जगी है।
सपा
प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीईटी परीक्षा धांधली की भेंट चढ़ने पर कहा
था कि सत्ता आने पर परीक्षा निरस्त कर दुबारा कराई जाएगी। साथ ही आगे
टीईटी परीक्षा समाप्त कराने की बात कही थी। प्रदेश में सपा पूर्ण बहुमत के
साथ सत्तासीन हुई है तो डिग्रीधारियों में आस जगी है।
डिग्रीधारियों
ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली करने वाले बेनकाब होंगे। टीईटी
परीक्षा दुबारा कराई जायेगी। प्रदेश में सवा तीन लाख शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया शुरू कराई जायेगी। सपा सरकार नियुक्तिया कर शिक्षकों का
विद्यालयों में चला आ रहा टोटा समाप्त कर सर्व शिक्षा अभियान को पूर्ण रूप
प्रदान करेगी। बैठक में धर्मवीर सिंह, अनुरूद्ध कुमार, संजय शर्मा, राजेश
कुमार, विशाल यादव, किशन लाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment