सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती,
आमरण अनशन जारी,
जनरेटर व पानी का हुआ इंतजाम
लखनऊ । नियुक्ति सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को यूपी
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विधानभवन के सामने आमरण अनशन पर
बैठे अभ्यर्थियों में दो की तबियत वालों में दो लोगों की तबीयत बिगड़ने पर
प्रशासन ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने बताया कि उनकी
हालत नार्मल है। आमरण
अनशन पर बैठे अश्वनी कुमार यादव व मो. गुलजार सैफी की तबीयत बिगड़ते ही
प्रशासन में हडकम्प मच गया।
मौके पर तत्काल डाक्टरों की टीम ने पहुंचकर
अनशनकारियों की जांच की और दो लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द ने कहा कि टीइटी अभ्यर्थी की शारीरिक व मानसिक
उत्पीड़न के शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार से उन्हें न्याय
नहीं मिलेगा उनके साथियों का आमरण अनशन जारी रहेगा। विधानभवन के
सामने रात में जनरेटर से लाइट व पानी के लिए टैंकर रखवायें गये । मांगों को
लेकर आमरण अनशन पर बैठने वालों में इमरान, नीतिन शुक्ल, सतेन्द्र शर्मा,
सुधाकर सैनी, उमाशंकर मृत्युंजय सिंह, अमरेन्द्र, संजय कुमार, अशोक कुमार
यादव, सतेन्द्र मिश्र आमरण अनशन पर बैठे हैं।
No comments:
Post a Comment