02 April 2012

Latest UPTET News : मऊ : टीईटी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न करे सरकार

मऊ : पिछली सरकार में सर्वाधिक उत्पीड़न टीईटी अभ्यर्थियों का हुआ। अब यह सरकार भी बदले की भावना से काम कर रही है। नियुक्ति के नाम पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। अपना अधिकार मांगने पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। युवा मुख्यमंत्री के राज में युवाओं पर ही ढाया जा रहा यह जुल्म सरकार के लिए संकट बन सकता है। इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि पहले से ही उत्पीड़ित, आर्थिक-मानसिक रूप से शोषित बेरोजगार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न करे। उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र भर्ती की प्रक्रिया शुरू करे। ये बातें रविवार को बुनकर कालोनी में हुई टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक में कही गई।

वक्ताओं ने कहा कि टीईटी में हुई गड़बड़ी की राज्य सरकार अपने तंत्र एवं संसाधनों से जांच कराये, दोषियों को सजा दे, किंतु निर्दोष हजारों अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न करे। टीईटी के ही मेरिट से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराने से अच्छे एवं प्रतिभावान शिक्षकों का चयन हो सकेगा। इससे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आयेगा। बैठक में गत 30 मार्च को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई। इस घटना से सरकार का बेरोजगार युवाओं के प्रति छल किए जाने की नीयत की बू आती है। अंत में निर्णय लिया गया कि 30 मार्च से लखनऊ में शुरू आमरण अनशन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का 4 अप्रैल को उत्सर्ग एक्सप्रेस से रवाना होगा। इस मौके पर सुनील गावस्कर, अनिल द्विवेदी, अरुण यादव, पंकज राय, सुबास मौर्य, विपिन कुमार, दीनानाथ यादव, संजय बरनवाल, मुनीर अहमद, संजय भारती, रीना भारती, अनिल कुमार, संजय यादव, अच्छेलाल चौहान, जमील अख्तर, सर्वेश पांडेय, बबलू भास्कर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

ShareThis